इंग्लैंड की कोरोना से जंग, एजबेस्टन स्टेडियम बनेगा कोविड-19 परीक्षण केंद्र

Edgbaston stadium: ब्रिटेन में कोरोना वायरसों की मदद के लिए वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने एजबेस्टन स्टेडियम को कोविड-19 परीक्षण की जांच का केंद्र बनाने की घोषणा की है, ब्रिटेन में इस वायरस से 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैS

By भाषा | Published: April 3, 2020 04:10 PM2020-04-03T16:10:02+5:302020-04-03T16:10:30+5:30

Edgbaston stadium to become coronavirus testing centre | इंग्लैंड की कोरोना से जंग, एजबेस्टन स्टेडियम बनेगा कोविड-19 परीक्षण केंद्र

वारविकशर काउंटी ने एजबेस्टन स्टेडियम को बनाया कोरोना जांच केंद्र

googleNewsNext
Highlightsब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और प्रिंस चार्ल्स सहित करीब 33,000 लोग कोरोना से संक्रमितब्रिटेन में अब तक कोरोना से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

लंदन: वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह एजबेस्टन स्टेडियम को सरकार को सौंप रहा है ताकि इसे कोविड-19 परीक्षण के लिये जांच केंद्र बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इस महामारी से लड़ने में जुटा हुआ है, इसे देखते हुए क्लब ने यह फैसला किया।

क्लब की वेबसाइट के अनुसार स्टेडियम की मुख्य कार पार्किंग को एनएचएस के बर्मिंघम में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ के परीक्षण करने के लिये इस्तेमाल किया जायेगा। क्लब के मुख्य कार्यकारी नील स्नोबॉल ने कहा, ‘‘हमारे काउंटी क्रिकेट कार्यक्रम, कांफ्रेंस और प्रतियोगितायें 29 मई तक बंद हैं। हमारा स्टाफ इस मुश्किल घड़ी में अपने स्थानीय समुदाय की मदद के विभिन्न तरीके ढूंढ रहा है।

इसमें वृद्ध सदस्यों और पूर्व खिलाड़ियों को कॉल करना हो या फिर एजबेस्टन स्टेडियम को इस्तेमाल के लिये पेश करना हो।’’ ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और प्रिंस चार्ल्स सहित करीब 33,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और अभी तक इससे 3,000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया भर में इस घातक वायरस से एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app