एक्लेस्टोन चमकीं, ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर समेटा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 17:36 IST

Open in App

शारजाह, पांच नवंबर स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के चार विकेट की मदद से ट्रेलब्लेजर्स ने गुरूवार को यहां महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलोसिटी को महज 47 रन पर समेट दिया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज एक्लेस्टोन ने 3.1 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट चटकाकर स्वप्निल प्रदर्शन किया।

बुधवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सुपरनोवाज को हराने वाली वेलोसिटी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसमें एक्लेस्टोन के अलावा उनकी स्पिन जोड़ीदार राजेश्वरी गायकवाड (13 रन देकर दो विकेट) ने कहर बरपाया। इससे वेलोसिटी की पारी 15.1 ओवर में सिमट गयी।

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (13 रन देकर दो विकेट) ने शीर्ष क्रम को आउट किया।

वेलोसिटी की केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी जिसमें शेफाली वर्मा ने 13 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

वेलासिटी की कप्तान मिताली राज का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि आधी टीम पॉवरप्ले में महज 22 रन के अंदर ड्रेसिंग रूम पहुंच चुकी थी।

शेफाली बड़ी पारी खेलने की कोशिश में थी, जिन्होंने पहले एक चौका और एक छक्का जड़ा लेकिन गोस्वामी ने इस युवा को आउट कर दिया।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या