ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग 30 नवंबर से शुरू होगी

By भाषा | Updated: November 8, 2021 00:25 IST2021-11-08T00:25:58+5:302021-11-08T00:25:58+5:30

East Delhi Premier League to start from 30th November | ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग 30 नवंबर से शुरू होगी

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग 30 नवंबर से शुरू होगी

नयी दिल्ली, सात नवंबर भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में 30 नवंबर से क्रिकेट लीग का आयोजन करेंगे।

गंभीर के एक सहायक ने बताया कि ‘ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग’ में दस टीम होंगी और विजेता टीम को 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 17 से 36 वर्ष के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल रविवार से यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया जो 25 नवंबर तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app