दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के लिए मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का पालन जरूरी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:02 IST2021-02-08T19:02:22+5:302021-02-08T19:02:22+5:30

During the second test, it is necessary for viewers to follow social distance with the use of masks | दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के लिए मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का पालन जरूरी

दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के लिए मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का पालन जरूरी

चेन्नई, आठ फरवरी भारत और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम आने वाले दर्शकों को चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल करने के साथ सामाजिक दूरी को भी बनाकर रखना होगा।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम आने वाले लगभग 15,000 प्रशंसकों के लिए प्रोटोकॉल की घोषणा की , जिसमें कोविड-19 के किसी भी लक्षण वाले दर्शक को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं होगी।

टीएनसीए की मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम आने वाले दर्शकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। दर्शकों को ऐसे मास्क का इस्तेमाल करना होगा जिससे मुंह और नाक ढका रहे। स्टेडियम परिसर में हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ कोविड-19 के किसी भी लक्षण जैसे - बुखार, खांसी, जुकाम आदि को को दर्शाने वाले व्यक्ति स्टेडियम में प्रवेश देने से मना कर दिया जाएगा।’’

अधिकारियों ने भी प्रशंसकों से किसी भी तरह की नस्लीय व्यवहार से दूर रहने का सुझाव देते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे के दौरान, भारत के कुछ खिलाड़ियों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था, जिसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी की थी।

बयान के मुताबिक, ‘‘ दर्शकों को स्टेडियम के अंदर नस्लीय, धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों के अलावा अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ आगाह किया जाता है। इससे खेल में खलल पड़ सकता है और ऐसे व्यक्तियों से कानून के अनुसार निपटा जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app