डुप्लेसिस ने आजम का समर्थन करते हुए कहा , क्रिकेट में सफलता के लिए ‘सिक्स पैक’ की जरूरत नहीं

By भाषा | Updated: June 7, 2021 18:18 IST2021-06-07T18:18:11+5:302021-06-07T18:18:11+5:30

Duplessis supports Azam, says 'six pack' is not needed for success in cricket | डुप्लेसिस ने आजम का समर्थन करते हुए कहा , क्रिकेट में सफलता के लिए ‘सिक्स पैक’ की जरूरत नहीं

डुप्लेसिस ने आजम का समर्थन करते हुए कहा , क्रिकेट में सफलता के लिए ‘सिक्स पैक’ की जरूरत नहीं

नयी दिल्ली, सात जून पाकिस्तान की टी20 टीम में आजम खान के चयन के बाद उनकी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल के बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि क्रिकेट में सफल होने के लिए हर खिलाड़ी का ‘सिक्स-पैक एब्स (फिट शरीर)’ होना जरूरी नहीं है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान की टी20 टीम में पूर्व विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम के चयन के बाद से विवाद हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि अजम अनफिट है और उनका चयन पिता के प्रभाव के कारण हुआ है।

डुप्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और 100 किलो से अधिक वजन वाले आजम इसी टीम का हिस्सा हैं।

डुप्लेसिस ने अबुधाबी से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब फिटनेस की बात होती है तो हर आदमी की जिम्मेदारी है कि वह हर दिन कोशिश करें और उसमें सुधार करें।’’

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘ यह हर एक व्यक्ति के लिए अलग है। अपने बारे में बात करूं तो मैं उम्र बढ़ने के बाद भी यह सोचना बंद नहीं करता कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने शरीर को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने दिमाग को कैसे सुधार सकता हूं।’’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘आजम जैसे खिलाड़ी को सफल होने के लिए मेरे जैसा दिखना जरूरी नहीं है। यह हर दिन थोड़ा-थोड़ा सुधार करने के बारे में है।’’

आजम को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 36 टी20 मैचों में 743 रन बनाये हैं और वह इस दौरान हर चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाने में सफल रहा है।

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘ अलग-अलग लोगों की तुलना करना अनुचित है, हम दो अलग-अलग खिलाड़ियों की तुलना कर रहे हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा आक्रमक और बड़े शॉट लगायेगा और इससे एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि क्रिकेट में सफलता के लिए सिक्स-पैक की जरूरत है। आपके पास जो है आप उसी से काम करते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app