भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये डंकली इंग्लैंड टीम में

By भाषा | Updated: June 23, 2021 14:38 IST2021-06-23T14:38:13+5:302021-06-23T14:38:13+5:30

Dunkley in England squad for ODI series against India | भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये डंकली इंग्लैंड टीम में

भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये डंकली इंग्लैंड टीम में

ब्रिस्टल, 23 जून हरफनमौला सोफिया डंकली को भारत के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है ।

तीन मैचों की श्रृंखला रविवार को यहां शुरू होगी ।

सात साल में पहली बार टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराया था । डंकली ने 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह 15 टी20 मैच खेल चुकी है लेकिन अभी तक वनडे में पदार्पण नहीं किया ।

इंग्लैंड टीम :

हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, टैश फरांट , सारा ग्लेन, एमी जोंस, नैट स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app