सपना सच हो गया , अजहर और सरफराज से कप्तानी में सलाह लूंगा : बाबर आजम

By भाषा | Updated: November 11, 2020 12:53 IST

Open in App

कराची, 11 नवंबर सीमित ओवरों के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने बाबर आजम ने कहा कि एक समय वह टेस्ट मैच में गेंद उठाया करते थे और यहां तक पहुंचना उनके लिये सपना सच होने जैसा है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि बाबर को अजहर अली की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया है । अजहर को एक साल पहले ही सरफराज अहमद की जगह कप्तानी सौंपी गई थी ।

बाबर ने पीसीबी द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ मुझे याद है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में गेंद उठाता था और आज पाकिस्तान की कप्तानी कर रहा हूं । मेरा सपना सच हो गया । मैं पीसीबी का शुक्रगुजार हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अजहर और सरफराज की कप्तानी में काफी खेला है और उनसे बहुत कुछ सीखा है ।मैं उनसे सलाह लूंगा ताकि अच्छा टेस्ट कप्तान बन सकूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या