श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे द्रविड़

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:11 IST2021-05-20T14:11:15+5:302021-05-20T14:11:15+5:30

Dravid will be the head coach of the Indian team on the tour of Sri Lanka | श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे द्रविड़

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे द्रविड़

नयी दिल्ली, 20 मई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जुलाई में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच होंगे ।

द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था । वह रवि शास्त्री की गैर मौजूदगी में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे । शास्त्री उस समय इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ रहेंगे ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ वह श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जायेंगे ।’’

पीटीआई ने 17 मई को बताया था कि द्रविड़ उस दौरे पर कोच हो सकते है । गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे । भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे ।

भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं । हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है । देखना यह है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app