हमारे सांस्कृतिक और मजहबी माहौल की सजा हमें मत दीजिये : एसीबी सीईओ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 18:15 IST2021-09-10T18:15:07+5:302021-09-10T18:15:07+5:30

Don't punish us for our cultural and religious environment: ACB CEO tells Cricket Australia | हमारे सांस्कृतिक और मजहबी माहौल की सजा हमें मत दीजिये : एसीबी सीईओ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा

हमारे सांस्कृतिक और मजहबी माहौल की सजा हमें मत दीजिये : एसीबी सीईओ ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा

काबुल, 10 सितंबर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने शुक्रवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया से नवंबर में होने वाले टेस्ट की मेजबानी नहीं करने का फैसला वापिस लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे फैसले से जंग झेल रहा देश और अलग थलग पड़ जायेगा ।

अंतरिम सरकार बनाते ही तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट और अन्य खेलों में भाग लेने पर रोक लगा दी जिससे अफगानिस्तान पुरूष टीम का टेस्ट दर्जा खतरे में पड़ गया है ।

आईसीसी के नियमों के तहत टेस्ट खेलने वाले सभी देशों को महिला टीम भी रखनी होगी ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को कहा कि अगर तालिबान महिला खेलों पर रोक लगाता है तो 27 नवंबर से होबर्ट में अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला टेस्ट रद्द कर दिया जायेगा।

एसीबी के सीईओ शिनवारी ने एक बयान में कहा कि वह इस फैसले से स्तब्ध और निराश है ।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मैच को रद्द करने के अलावा भी विकल्प है । उन्होंने कहा ,‘‘ हम आस्ट्रेलिया और पूरे क्रिकेट जगत से अनुरोध करेंगे कि हमारे लिये रास्ते खुले रखें । हमारे साथ चलें और हमें अलग थलग नहीं करें । हमारे सांस्कृतिक और मजहबी माहौल की हमें सजा नहीं दे ।’’

उन्होंने कहा कि अगर सीए की तरह दूसरे देश भी ऐसा ही करेंगे तो अफगानिस्तान विश्व क्रिकेट से अलग हो जायेगा और देश में क्रिकेट खत्म हो जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app