आलोचक क्या कहते हैं परवाह नहीं करता : मिसबाह

By भाषा | Updated: May 11, 2021 22:35 IST2021-05-11T22:35:54+5:302021-05-11T22:35:54+5:30

Don't care what the critics say: Missbah | आलोचक क्या कहते हैं परवाह नहीं करता : मिसबाह

आलोचक क्या कहते हैं परवाह नहीं करता : मिसबाह

कराची, 11 मई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने मंगलवार को कहा कि आलोचक राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहते हैं वह इसकी परवाह नहीं करते।

मिसबाह ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं उनकी और उनकी आलोचनाओं की परवाह नहीं करता। ’’

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं और एक बार में केवल एक श्रृंखला पर ध्यान देते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल कड़ी मेहनत और अपनी तरफ से बेहतर प्रयास कर सकते हैं। परिणाम हमारे हाथ में नहीं हैं। मुख्य कोच के तौर पर मैं अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app