दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे

By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:14 IST2021-10-05T20:14:06+5:302021-10-05T20:14:06+5:30

Dinesh Karthik will lead Tamil Nadu in the Syed Mushtaq Ali Trophy | दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे

दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे

चेन्नई, पांच अक्टूबर दिनेश कार्तिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में गत चैम्पियन तमिलनाडु की टीम की कप्तानी करेंगे।

टी20 के इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट को लखनऊ में खेला जायेगा। तमिलनाडु की टीम ‘एलीट ग्रुप ए’ में है।

          तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम में हाल ही में टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी साई सुदर्शन और पी श्रवण कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

खराब लय में चल रहे भारतीय हरफनमौला विजय शंकर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर भी शामिल है। सुंदर चोटिल होने के कारण जबकि नटराजन कोविड-19 की चपेट में आने के कारण यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल रहे है।

टीम में बी अपराजित, एन जगदीशन और बड़े शॉट लगाने वाले एम शाहरुख खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी है।

          गेंदबाजी इकाई में नटराजन के अलावा संदीप वारियर, एम मोहम्मद, जे कौसिक जैसे तेज गेंदबाज है तो वही स्पिनरों में आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और मुरुगन अश्विन शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app