काउंटी ग्राउंड, 26 जुलाई: दिनेश कार्तिक, कप्तान कोहली, केएल राहुल और मुरली विजय के अर्धशतकों की मदद से भारत ने एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए बुधवार को पहले दिन 6 विकेट पर 322 रन बनाए। एक समय भारत ने अपने 3 विकेट महज 44 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद भारत ने इन टॉप चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।
चौथे विकेट के लिए कोहली (68) और मुरली विजय (53) ने 90 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कार्तिक और केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। कार्तिक शानदार फॉर्म में दिखे और वह 94 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने एक और नाबाद बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (33) के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में अब तक 61 रन जोड़े हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। 5 के स्कोर पर पुजारा (1) भी चलते बने। रहाणे भी 17 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद मुरली विजय, कोहली, कार्तिक और केएल राहुल के अर्धशतकों ने भारत को मुश्किल से उबार लिया।
कप्तान कोहली ने 93 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 68, मुरली विजय ने 113 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53, केएल राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।
एसेक्स की तरफ से मैट कोल्स और पॉल वाल्टर ने 2-2 विकेट लिए जबकि मैथ्यू क्विन और एरॉन नज्जर ने एक-एक विकेट लिया।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।