चमके दिनेश कार्तिक और कोहली, एसेक्स के खिलाफ लड़खड़ाने के बाद भारत की जोरदार वापसी

IndiavEssex: एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैैक्टिस मैच के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए भारत ने 6 विकेट पर 322 रन बनाए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 11:55 IST

Open in App

काउंटी ग्राउंड, 26 जुलाई: दिनेश कार्तिक, कप्तान कोहली, केएल राहुल और मुरली विजय के अर्धशतकों की मदद से भारत ने एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए बुधवार को पहले दिन 6 विकेट पर 322 रन बनाए। एक समय भारत ने अपने 3 विकेट महज 44 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद भारत ने इन टॉप चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।

चौथे विकेट के लिए कोहली (68) और मुरली विजय (53) ने 90 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कार्तिक और केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। कार्तिक शानदार फॉर्म में दिखे और वह 94 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने एक और नाबाद बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (33) के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में अब तक 61 रन जोड़े हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। 5 के स्कोर पर पुजारा (1) भी चलते बने। रहाणे भी 17 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद मुरली विजय, कोहली, कार्तिक और केएल राहुल के अर्धशतकों ने भारत को मुश्किल से उबार लिया। 

पढ़ें: कोहली को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए मिलते है 82 लाख रुपये, पोस्ट से कमाई की टॉप-20 लिस्ट में एकमात्र भारतीय

कप्तान कोहली ने 93 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 68, मुरली विजय ने 113 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53, केएल राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।

एसेक्स की तरफ से मैट कोल्स और पॉल वाल्टर ने 2-2 विकेट लिए जबकि मैथ्यू क्विन  और एरॉन नज्जर ने एक-एक विकेट लिया।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडदिनेश कार्तिकविराट कोहलीकेएल राहुलमुरली विजय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या