धोनी ने होम लेन में निवेश किया, ब्रांड का करेंगे प्रचार-प्रसार

By भाषा | Updated: August 2, 2021 16:58 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो अगस्त घरों के आंतरिक सजवाट से जुड़ी कंपनी होम लेन ने सोमवार को कहा कि उसने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ इक्विटी भागीदार और ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में भागीदारी को लेकर तीन साल के लिये रणनीतिक गठजोड़ किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भागीदारी के तहत धोनी होमलेन में इक्विटी भागीदार के साथ उसके ब्रांड एम्बेस्डर होंगे।

हालांकि धोनी ने कितना निवेश किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है।

बयान के अनुसार होम लेन ने अगले दो साल में 25 छोटे एवं मझोले शहरों में विस्तार की योजना बनायी है। विस्तार योजना के समर्थन के लिये विपणन मद में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या