धोनी बने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय, कोहली ने भी बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बल्ला जमकर बोला।

By सुमित राय | Updated: February 27, 2019 21:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देधोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 352 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।धोनी और कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लिया।कोहली ने 38 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बल्ला जमकर बोला। कोहली और धोनी ने धमाकेदार पारी खेली और जोरदार छक्के लगाए। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 38 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एमएस धोनी ने 23 गेंदों में पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 40 रनों की पारी खेली।

धोनी टी20 क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 352 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। धोनी ने इस मामले में 349 छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ दिया और श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या की बराबरी कर ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड विंडीज के पास मौजूद है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

खिलाड़ीछक्के
रोहित शर्मा102
युवराज सिंह74
सुरेश रैना56
विराट कोहली54
एमएस धोनी52

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीछक्के
क्रिस गेल (विंडीज)492
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)476
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)398
एमएस धोनी (भारत)352
सनत जयसूर्या (श्रीलंका)352
रोहित शर्मा (भारत)349

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीछक्के
क्रिस गेल (विंडीज)103
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)103
रोहित शर्मा (भारत)102
ब्रैंडन मैकुलम91

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रनों का लक्ष्य

भारत की ओर से कोहली और धोनी के अलावा केएल राहुल ने भी धमाकेदार पारी खेली थी। राहुल ने 27 गेंदों में 3 चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए थे। तीन धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 190 रन बनाए।

टॅग्स :एमएस धोनीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या