विकेटकीपिंग में किसी ‘जेबकतरे’ से ज्यादा फुर्तीले थे धोनी: रवि शास्त्री

Dhoni, Ravi Shastri: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उनकी विकेटकीपिंग की चपलता का जवाब नहीं था

By भाषा | Updated: August 16, 2020 14:24 IST

Open in App
ठळक मुद्दे उनके हाथ इतनी फुर्ती से काम करते थे कि वह किसी ‘जेबकतरे’ से भी ज्यादा फुर्तीला रहते थे: रवि शास्त्रीउनकी स्टंपिंग और रन आउट करने के तरीके का मैं कायल हूं: रवि शास्त्री

नई दिल्ली: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भावनात्मक विदाई देते हुए उनके बारे में कहा कि वह विकेटकीपर के तौर पर काफी फुर्तीले थे और वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आने वाले दिनों के लिये क्रिकेट को बदल दिया। धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर, ‘‘मुझे अब रिटायर्ड समझिये’’ पोस्ट लिखकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया।

शास्त्री ने दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान की प्रशंसा अपने ही अंदाज में की। शास्त्री ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘वह किसी से भी कम नहीं है। उसने अपना सफर जहां से शुरू किया, उसने आने वाले दिनों के लिये क्रिकेट को बदल दिया। और उनकी खूबसूरती यह है कि उसने ऐसा सभी प्रारूपों में किया।’’

विकेट के पीछे जेबकरते से भी ज्यादा फुर्तीले थे धोनी: शास्त्री

शास्त्री ने कहा, ‘‘उनकी स्टंपिंग और रन आउट करने के तरीके का मैं कायल हूं। उनके हाथ इतनी फुर्ती से काम करते थे कि वह किसी ‘जेबकतरे’ से भी ज्यादा फुर्तीला रहते थे।’’

धोनी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इतनी शानदार विरासत तैयार करने के बावजूद धोनी के शांत व्यक्तित्व ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 में उन्होंने विश्व कप दिलाया और कई इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाये। 50 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने विश्व कप दिलाया। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारतीय टीम को विश्व रैंकिंग के शिखर पर पहुंचाया। उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले।’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘और उन्होंने हमेशा जीवन को सहजता से लिया। खड़गपुर से लेकर भारतीय क्रिकेटर तक के दिनों तक वह हमेशा उसी पल के हिसाब से चीजें करते रहे। संन्यास लेने के मामले में भी उन्होंने ऐसा ही किया।’’ पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि धोनी ने ‘नैसर्गिक’ नहीं होने के बावजूद विकेटकीपिंग में नये मानंदड स्थापित किये।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह इतने प्रभावी रहे। उनका असर देखिये, बल्लेबाज को पता भी नहीं चलता था कि धोनी ने उसके बेल गिरा दिये, इससे उनकी काबिलियत में चार चांद लग गये।’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘क्रिकेट के महानतम क्रिकेटरों, महान नहीं बल्कि महानतम क्रिकेटरों में, आपको इस खिलाड़ी को शामिल करना होगा।’’ धोनी भारत के लिये अंतिम बार विश्व कप सेमीफाइनल में जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। 

टॅग्स :एमएस धोनीरवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या