धवन और इशांत दिल्ली की मुश्ताक अली ट्राफी टीम में

By भाषा | Updated: December 26, 2020 18:54 IST2020-12-26T18:54:20+5:302020-12-26T18:54:20+5:30

Dhawan and Ishant in Delhi's Mushtaq Ali Trophy team | धवन और इशांत दिल्ली की मुश्ताक अली ट्राफी टीम में

धवन और इशांत दिल्ली की मुश्ताक अली ट्राफी टीम में

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये तैयार हैं जिससे उन्हें दिल्ली की मुश्ताक अली ट्राफी टीम में शामिल किया गया जिसकी अगुआई सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे।

इशांत इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे में नहीं खेल सके। पता चला है कि इशांत सभी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।

धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेले थे और उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक भी जड़ा था।

चयन पैनल ने 42 सदस्यीय विशाल टीम का चयन किया है जिसमें अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद, नीतिश राणा, पवन सुयाल और मनन शर्मा शामिल हैं।

पैनल ने शुक्रवार को बैठक में टीम का चयन किया और सभी खिलाड़ियों से मुख्य कोच राजकुमार शर्मा और कोच गुरशरण सिंह को रिपोर्ट करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app