डेवोन कॉनवे ने शतक ठोककर तोड़ा सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, दुनिया के छठे बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे डेवोन कोंवे के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेटपर 286 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 3, 2021 15:12 IST2021-06-03T15:10:18+5:302021-06-03T15:12:21+5:30

Devon Conway broke Sourav Ganguly's 25-year old record century world's sixth batsman international debut New Zealand | डेवोन कॉनवे ने शतक ठोककर तोड़ा सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, दुनिया के छठे बल्लेबाज

कॉनवे ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पर छक्का जड़कर अपना शतक शानदार तरीके से पूरा किया था। (file photo)

Highlightsन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।हेनरी निशोल्स दूसरे छोर पर 46 रन बनाकर मौजूद हैं।कोंवे 240 गेंद में 16 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लंदनः न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लार्ड्स में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।

गांगुली की तरह बायें हाथ के बल्लेबाज कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन के बाद 136 रन पर खेल रहे थे। इस बीच उन्होंने गांगुली के 131 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ा। दक्षिण अफ्रीका में जन्में 29 वर्षीय कॉनवे इस ऐतिहासिक स्थल पर अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गये हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान अध्यक्ष गांगुली ने 1996 में लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 131 रन की पारी खेली थी। दिलचस्प बात यह है कि गांगुली और कॉनवे दोनों का जन्मदिन आठ जुलाई हैं हालांकि दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है।

इस शतक से कॉनवे लार्ड्स पर टेस्ट पदार्पण पर शतक बनाने वाले ​तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरी ग्राहम ने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण पर यहां 107 रन बनाये थे। कॉनवे ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पर छक्का जड़कर अपना शतक शानदार तरीके से पूरा किया था।

Open in app