चोट के बावजूद विदाई टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिये उतरे वाटलिंग

By भाषा | Updated: June 23, 2021 18:42 IST2021-06-23T18:42:59+5:302021-06-23T18:42:59+5:30

Despite the injury, Watling went for wicketkeeping in the farewell Test | चोट के बावजूद विदाई टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिये उतरे वाटलिंग

चोट के बावजूद विदाई टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिये उतरे वाटलिंग

साउथम्पटन, 23 जून न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बी जे वाटलिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के छठे दिन सुबह के सत्र में दाहिने हाथ की अनामिका उंगली के चोटिल होने के बावजूद विकेटकीपिंग के लिये उतरे।

वाटलिंग का यह विदाई मैच है। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

न्यूजीलैंड की टीम सुबह इस 35 वर्षीय खिलाड़ी की अगुवाई में ही मैदान पर उतरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैदान पर उन्हें बधाई दी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ‘‘बी जे वाटलिंग के दायें हाथ की अनामिका उंगली पहले सत्र के दौरान चोटिल हो गयी थी। लंच के दौरान उन्हें उपचार लेना पड़ा और इसके बाद ही वह मैदान पर उतरे। ’’

न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक वाटलिंग अपना 75वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने पहले सत्र में कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के कैच लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app