शुभमन गिल-मयंक अग्रवाल के बीच 226 रन की विस्फोटक साझेदारी, मैच में हुई छक्के-चौकों की बरसात

India C vs India A: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 226 रन की बड़ी साझेदारी हुई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 1, 2019 02:55 PM2019-11-01T14:55:32+5:302019-11-01T16:07:19+5:30

Deodhar Trophy 2019, India C vs India A: 226 runs Partnership between Mayank Agarwal and Shubman Gill, Shubman slams his highest List A score | शुभमन गिल-मयंक अग्रवाल के बीच 226 रन की विस्फोटक साझेदारी, मैच में हुई छक्के-चौकों की बरसात

शुभमन गिल-मयंक अग्रवाल के बीच 226 रन की विस्फोटक साझेदारी, मैच में हुई छक्के-चौकों की बरसात

googleNewsNext

देवधर ट्रॉफी में इंडिया- सी की ओर से 1 नवंबर को रांची में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारियों के दौरान बाउंड्री की बौछार कर दी। इस टीम की ओर से पारी में 35 चौके और 12 छक्के लगे, जिसके दम इंडिया ने 232 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 226 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अग्रवाल ने 111 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120, जबकि गिल ने 142 गेंदो में 6 छक्कों और 10 चौकों के दम पर 143 रन बनाए। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए प्रियम गर्ग महज 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से नाबाद 72 रन बनाकर गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसके दम टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 366 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने 1-1 शिकार किए।

ये शुभमन गिल का लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी-2018 में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की ओर से नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।

इसके जवाब में इंडिया-ए 29.5 ओवरों में महज 134 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस टीम के लिए देवदत्त पाडीकल ने सबसे अधिक 34 रन बनाए, जबकि भार्गव मेरेई ने 30 जबकि ईशान किशन ने 25 रनों का योगदान दिया। कप्तान हनुमा विहारी खाता भी नहीं खोल सके। मध्यक्रम और निचले क्रम के लिए काल बने जलज के अलावा इशान पोरेल ने दो विकेट लिए जबकि धवल कुलकर्णी को एक विकेट हाथ लगा।

Open in app