पीएसएल प्लेऑफ में महमूदुल्लाह और विन्स की जगह लेंगे डेनली और टेलर

By भाषा | Updated: November 10, 2020 18:10 IST2020-11-10T18:10:48+5:302020-11-10T18:10:48+5:30

Denly and Taylor will replace Mahmudullah and Vince in PSL playoffs | पीएसएल प्लेऑफ में महमूदुल्लाह और विन्स की जगह लेंगे डेनली और टेलर

पीएसएल प्लेऑफ में महमूदुल्लाह और विन्स की जगह लेंगे डेनली और टेलर

कराची, 10 नवंबर इंग्लैंड के जो डेनली और जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्लेऑफ के लिये मुल्तान सुल्तांस की टीम में महमूदुल्लाह और जेम्स विन्स की जगह लेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बांग्लादेश के स्पिनर महमूदुल्लाह और इंग्लैंड के बल्लेबाज विन्स को अपने देशों से रवानगी से पहले हुए परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘जो डेनली और ब्रेंडन टेलर एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 प्लेऑफ के लिये मुल्तान सुल्तांस में महमूदुल्लाह और जेम्स विन्स की जगह लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app