दिल्ली के तेज गेंदबाज रबादा ने कहा, टीम ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं है

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:39 IST2021-10-07T18:39:00+5:302021-10-07T18:39:00+5:30

Delhi's fast bowler Rabada said, the team is not in a position to lax | दिल्ली के तेज गेंदबाज रबादा ने कहा, टीम ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं है

दिल्ली के तेज गेंदबाज रबादा ने कहा, टीम ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं है

दुबई, सात अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के पहले खिताब की तलाश में जुटी उनकी टीम मौजूदा टूर्नामेंट के अंतिम चरण में ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं है।

दिल्ली की टीम 13 मैचों में 20 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है और पहले ही प्ले आफ में जगह बना चुकी है। टीम अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी जो प्ले आफ में जगह बनाने वाली अन्य टीमों में शामिल है।

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमने फाइनल में जगह बनाने का खुद को एक और मौका दिया है इसलिए हम इससे रोमांचित हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुकाबला हमारे लिए अधिक मायने नहीं रखता लेकिन हम ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अब तक शानदार काम किया है। हमने इस स्थिति में होने का अधिकार हासिल किया है और हम पहले भी इस स्थिति में रह चुके हैं जिससे मदद मिलती है। आगामी मैचों में हम अपना सब कुछ झोंक देंगे और टूर्नामेंट के अंतिम हिस्से में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे।’’

रबादा ने कहा कि टूर्नामेंट के पहले चरण में आरसीबी के खिलाफ हार से उनकी टीम परेशान नहीं है।

उन्होंने का, ‘‘आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले हाफ में हार निश्चित तौर पर अतीत की बात है। हालांकि हमें पता है कि वे कितने खतरनाक हो सकते हैं। उनके पास कुछ खतरनाक बल्लेबाज हैं और हर्षल पटेल काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।’’

रबादा ने कहा, ‘‘हमें अपने मजबूत पक्षों पर विश्वास रखने की जरूरत है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच का नतीजा अतीत की बात है लेकिन हमें अब भी इस नतीजे से सबक लेने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app