श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं। घुटने की सर्जरी के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले धवन ने रणजी ट्रॉफी में नाबाद शतक जड़कर इसका परिचय दिया है।
हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। कुनाल चंदेला (1), ध्रुव शौरे (0) और नितीश राणा (25) के रूप में टीम ने 49 रन के अंदर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने जॉटी सिंधु के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। सिंधु (15) जब आउट हुए, तो अगले बल्लेबाज ललित यादव (19) भी जल्द चलते बने।
दिल्ली एक बार फिर संकट में आ चुकी थी। यहां से धवन ने अनुज रावत (29) के साथ एक बार फिर पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल पहले दिन की समाप्ति तक शिखर धवन नाबाद 137, जबकि कुंवर बिधूड़ी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।