BJP सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दायर

पुलिस ने आरोपपत्र में कहा है कि परियोजना की निर्माण योजना की मंजूरी की अवधि छह जून 2013 को समाप्त हो गयी थी। इसके बावजूद डेवलपरों ने जून-जुलाई 2014 तक लोगों से बिल्डर-खरीदार अनुबंध करवाए।

By भाषा | Published: September 29, 2019 03:59 PM2019-09-29T15:59:52+5:302019-09-29T15:59:52+5:30

Delhi Police files charge sheet against Gautam Gambhir, others in cheating case | BJP सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दायर

BJP सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दायर

googleNewsNext

दिल्ली पुलिस ने अदालत में पूर्व क्रिकेटर एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी तथा भरोसा तोड़ने के एक मामले में संपूरक आरोप-पत्र दायर किया है। पचास से अधिक घर खरीदारों ने शिकायत दर्ज करायी थी।

उनका कहना है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रीयल एस्टेट परियोजना में फ्लैट बुक कराया था। परियोजना नहीं चल सकी। रुद्र बिल्डवेल रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त तौर शुरू की गयी इस परियोजना में कंपनियों ने गंभीर को ‘ब्रांड एंबैसडर’ बनाया था। इस सिलसिले में दोनों कंपनियों के खिलाफ लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का मामला 2016 में दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपपत्र में कहा है कि परियोजना की निर्माण योजना की मंजूरी की अवधि छह जून 2013 को समाप्त हो गयी थी। इसके बावजूद डेवलपरों ने जून-जुलाई 2014 तक लोगों से बिल्डर-खरीदार अनुबंध करवाए और लोगों से 23 जून 2013 के बाद भी अनधिकृत रूप से पैसे बटोरते रहे।

पुलिस ने कहा, ‘‘ परियोजना की प्रस्तावित जमीन को लेकर चल रहे कानूनी विवाद के बारे में निवेशकों को जानबूझकर अंधेरे में रखा गया।’’ आरोप-पत्र में गंभीर के अलावा कंपनी के प्रवर्तकों मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना का भी नाम है।

Open in app