IPL 2020 से पहले दिल्ली ने किया फेरबदल, टीम से जुड़ा अब ये दिग्गज

दहिया इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं और तब वह दो बार चैंपियन बना था।

By भाषा | Updated: December 4, 2019 20:34 IST

Open in App

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को दिल्ली कैपिटलस ने प्रवीण आमरे की जगह अपनी कौशल तलाश विकास प्रकोष्ठ का प्रमुख नियुक्त किया है।

दहिया इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं और तब वह दो बार चैंपियन बना था। दहिया को घरेलू खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है जो 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी के काम आएगी। इस बीच आमरे ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से हटने का फैसला किया।

आमरे ने कहा, ‘‘हमने वास्तव में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। मुझे अपने परिवार को समय देने की जरूरत है। मैं पिछले आठ साल से (तीन साल पुणे वारियर्स के साथ) यह काम कर रहा हूं। मैंने अपनी भूमिका निभाई तथा श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव जैसे खिलाड़ी अब स्थापित हो चुके हैं।’’

टॅग्स :दिल्ली कैपिटल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या