दिल्ली बुल्स ने टी10 टूर्नामेंट में कलंदर्स को हराया

By भाषा | Updated: February 5, 2021 11:39 IST2021-02-05T11:39:24+5:302021-02-05T11:39:24+5:30

Delhi Bulls beat Kalanders in T10 tournament | दिल्ली बुल्स ने टी10 टूर्नामेंट में कलंदर्स को हराया

दिल्ली बुल्स ने टी10 टूर्नामेंट में कलंदर्स को हराया

अबुधाबी, पांच फरवरी एविन लुईस (48)और रवि बोपारा (37)की उपयोगी पारियों के दम पर दिल्ली बुल्स ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में कलंदर्स के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए उसे नौ विकेट से हरा दिया ।

दिल्ली बुल्स् ने कलंदर्स को छह विकेट पर 107 रन पर रोका और 16 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

सलामी बल्लेबाज लुईस ने 18 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाये जबकि बोपारा 15 गेंद में दो छक्कों और पांच चौकों के साथ 37 रन बनाकर नाबाद रहे ।

बुल्स का सामना पहले क्वालीफायर में नार्दर्न वारियर्स से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app