बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:40 IST2021-08-08T16:40:18+5:302021-08-08T16:40:18+5:30

Delay in start of fifth and final day's play due to rain | बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

नॉटिंघम, आठ अगस्त भारी बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में रविवार को यहां विलंब हुआ।

इंग्लैंड के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे। भारत को अब भी 157 रन की दरकार है।

इंग्लैंड ने जो रूट के 21वें टेस्ट शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में 183 रन ही बना सका था जिसके बाद भारत ने 95 रन की बढ़त हासिल की थी।

यह देखना होगा कि अगर लंच से पहले खेल संभव नहीं हो पाता है तो बाकी दो सत्र में कितने ओवर फेंक जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app