भारत को टेस्ट में उनकी सरजमीं पर हराना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक: स्टीड

By भाषा | Updated: November 5, 2021 16:07 IST2021-11-05T16:07:46+5:302021-11-05T16:07:46+5:30

Defeating India in Tests on their soil one of the biggest challenges of world cricket: Stead | भारत को टेस्ट में उनकी सरजमीं पर हराना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक: स्टीड

भारत को टेस्ट में उनकी सरजमीं पर हराना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक: स्टीड

दुबई, पांच नवंबर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को कहा कि भारत को उनके घरेलू टेस्ट में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में हराना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है और उनकी टीम को इस बात का कोई भ्रम नहीं है कि आगामी दौरे में विराट कोहली की टीम का सामना काफी कठिन होगा।

 टी20 विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड 17 नवंबर से भारत का दौरा करने के लिए तैयार है। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगी।

स्टीड ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ भारत जाना और टेस्ट मैच जीतना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हम निश्चित रूप से इस भ्रम में नहीं हैं कि यह कितना कठिन होगा।’’

दोनों टीमें टी20 विश्व कप के लिए इस समय यूएई में हैं।

स्टीड ने कहा, ‘‘भारत भी हमारी तरह ही स्थिति में है, वे विश्व कप में हैं। उनकी टीम भी लंबे समय से यात्रा कर रही है। हम जानते हैं कि वे हमारे खिलाफ जिसे भी मौका देंगे वह कड़ी चुनौती पेश करेगा।

इस 49 वर्षीय कोच का मानना है कि भारत का दौरा करने वाली टीमों के पास स्पिन की मददगार पिचों को लेकर एक स्पष्ट योजना होना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, वे जानते हैं कि उन परिस्थितियों में कैसे खेलना है । ऐसे में मुझे लगता है कि हमारे लिए खेलने के तरीका अहम हो जाता है। हम उनके गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण कर बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे। अगर वह स्पिनरों की मददगार विकेट है तो हम चुप नहीं बैठे रह सकते है।’’

जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से यह दोनों टीमों के बीच खेल के लंबे प्रारूप में यह पहला मुकाबला होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत जाना और टेस्ट श्रृंखला खेलना हमेशा रोमांचक होता है। हमने स्पष्ट रूप से उनके खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था और मेरे अनुमान से इस मैच से दूसरा चक्र (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) शुरू हुआ। भारतीय टीम घर में हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है इसलिए यह हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण श्रृंखला है।’’

न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर पांच स्पिनरों के साथ जायेगी। इसमें एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की अनुभवी तिकड़ी शामिल है। उन्हें युवा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स से भी समर्थन मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने स्पष्ट रूप से एक मजबूत स्पिन अनुकूल टीम चुनी है। इसमें पांच स्पिनर हैं या पांच लोग जो गेंद को स्पिन करने की क्षमता रखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app