दीप्ति शर्मा ने चौथे दिन के खेल से पहले लॉर्ड्स में बजायी घंटी

By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:50 IST2021-08-15T17:50:52+5:302021-08-15T17:50:52+5:30

Deepti Sharma rings the bell at Lord's before the fourth day's play | दीप्ति शर्मा ने चौथे दिन के खेल से पहले लॉर्ड्स में बजायी घंटी

दीप्ति शर्मा ने चौथे दिन के खेल से पहले लॉर्ड्स में बजायी घंटी

लंदन, 15 अगस्त भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले घंटी बजाने का सम्मान मिला।

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दीप्ति की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आज सुबह लॉर्ड्स में घंटी बजाने के लिए दीप्ति शर्मा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है ।’’

इस मैदान पर दिन का खेल शुरु होने से पहले घंटी बजाने का रिवाज एमसीसी ने 2007 में शुरू किया था।

बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज 23 वर्षीय दीप्ति ने खेल के तीनों प्रारूपों में 116 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

आगरा में जन्मी यह क्रिकेटर फिलहाल इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के पहले सत्र में खेल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app