पोंटिंग के गुस्से पर डीडीसीए ने दी सफाई, कहा- हमारे पिच क्यूरेटर से नहीं हुई उनकी बात

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोटला की धीमी पिच का फायदा उठाते हुए दिल्ली को पांच विकेट से आसानी से हरा दिया।

By भाषा | Published: April 5, 2019 11:24 PM2019-04-05T23:24:38+5:302019-04-05T23:24:38+5:30

DDCA official says Delhi Capitals coach Ricky Ponting was not promised a fast track | पोंटिंग के गुस्से पर डीडीसीए ने दी सफाई, कहा- हमारे पिच क्यूरेटर से नहीं हुई उनकी बात

पोंटिंग के गुस्से पर डीडीसीए ने दी सफाई, कहा- हमारे पिच क्यूरेटर से नहीं हुई उनकी बात

googleNewsNext

नई दिल्ली, पांच अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच को भले ही ‘सबसे खराब’ करार दिया हो लेकिन हो सकता है कि मुख्य कोच को शायद उनकी टीम के सहयोगी सदस्यों ने इसकी गलत जानकारी दी हो। सनराइजर्स हैदराबाद ने कोटला की धीमी पिच का फायदा उठाते हुए दिल्ली को पांच विकेट से आसानी से हरा दिया। पोंटिंग ने इसके बाद पिच की आलोचना करते हुए कहा कि इससे विरोधी टीम को ज्यादा फायदा हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कहना उचित होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया। मैच से पहले मैदानकर्मियों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी।’’

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारी ने हालांकि कहा कि डीडीसीए के किसी भी मैदानकर्मी से पोंटिंग की कोई बात नहीं हुई और उन्हें तेज पिच का वादा भी नहीं किया गया था। इस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘मेरी समझ के अनुसार पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के पिच समन्वयक से सुझाव लेते है। इसलिए डीडीसीए के किसी भी मैदानकर्मी ने पोंटिंग से यह नहीं कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि उन्हें टीम के पिच समन्वयक ने गुमराह किया। वह शायद क्यूरेटर बनने के लिए क्वालीफाई भी नहीं है।’’

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली को कोटला के क्यूरेटर अंकित दत्ता से आधे घंटे तक बात करते देखा गया। दत्ता से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने फोन कॉल नहीं लिया। डीडीसीए अधिकारी ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स को भरोसा दिया गया है कि वे अगले मैच से पहले ‘इसमें सुधार’ करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इस मैदान पर टीम का अगला मुकाबला दो सप्ताह बाद 18 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ है।

Open in app