IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: पंत-शॉ के दम हैदराबाद को दी 2 विकेट से मात, क्वालीफायर-2 में पहुंची दिल्ली

IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: टारगेट का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। धवन 17 रन बनाकर आउट हुए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 8, 2019 23:32 IST

Open in App

IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का एलिमिनेटर मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली ने इसी के साथ क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

मैच की पहली पारी में पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल ने 31 रन की साझेदारी की। साहा 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंदों में 36 रन, जबकि मनीष पांडे ने 30 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 90 रन तक अपने 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (28), विजय शंकर (25) और मोहम्मद नबी (20) ने टीम के खाते में कुछ और रन जोड़े, जिसके दम हैदराबाद ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विपक्षी टीम की ओर से कीमो पॉल को 3, जबकि इशांत शर्मा को 2 विकेट हाथ लगे। इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। धवन 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 8 रन टीम के खाते में जोड़े। 15वें ओवर में राशिद खान ने कॉलिन मुनरो (14) और अक्षर पटेल (0) को आउट कर हैदराबाद को वापस मैच में ला दिया। पंत 18.5 ओवर में 49 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टीम को जीत के लिए महज 5 रन की दरकार थी। अगले ओवर में अमित मिश्रा फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के चलते आउट दिए गए, लेकिन कीमो पॉल ने 19.5 ओवर में चौका जड़ टीम को जीत दिला दी। विपक्षी टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और राशिद खान को 2-2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा दीपक हुड्डा ने 1 विकेट चटकाया।

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्ससनराइज़र्स हैदराबादशिखर धवनकेन विलियम्सनक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या