IPL 2019, DC vs SRH, Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का एलिमिनेटर मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली ने इसी के साथ क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
मैच की पहली पारी में पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल ने 31 रन की साझेदारी की। साहा 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंदों में 36 रन, जबकि मनीष पांडे ने 30 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 90 रन तक अपने 3 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (28), विजय शंकर (25) और मोहम्मद नबी (20) ने टीम के खाते में कुछ और रन जोड़े, जिसके दम हैदराबाद ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विपक्षी टीम की ओर से कीमो पॉल को 3, जबकि इशांत शर्मा को 2 विकेट हाथ लगे। इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। धवन 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 8 रन टीम के खाते में जोड़े। 15वें ओवर में राशिद खान ने कॉलिन मुनरो (14) और अक्षर पटेल (0) को आउट कर हैदराबाद को वापस मैच में ला दिया। पंत 18.5 ओवर में 49 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टीम को जीत के लिए महज 5 रन की दरकार थी। अगले ओवर में अमित मिश्रा फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के चलते आउट दिए गए, लेकिन कीमो पॉल ने 19.5 ओवर में चौका जड़ टीम को जीत दिला दी। विपक्षी टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और राशिद खान को 2-2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा दीपक हुड्डा ने 1 विकेट चटकाया।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
08 May, 19 : 11:27 PM
दिल्ली ने जीता मैच
दिल्ली ने 19.5 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ये टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच चुकी है।
08 May, 19 : 11:04 PM
पंत ने लगाई बैक-टू-बैक 4 बाउंड्री
पंत ने बेसिल थंपी के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाया। अगली बॉल पर छक्का। तीसरी गेंद पर चौका। चौथी बॉल पर ऊंचा छक्का। इस ओवर से कुल 22 रन। दिल्ली- 151/5 (18)
08 May, 19 : 10:44 PM
दिल्ली को पांचवां झटका
दिल्ली को 14.1 ओवर में चौथा झटका लगा। कॉलिन मुनरो आउट। दिल्ली को यहां से ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं। राशिद खान को पहली सफलता हाथ लग चुकी है। चौथी बॉल पर अक्षर पटेल भी आउट। दिल्ली- 111/5 (14.4)
08 May, 19 : 10:43 PM
दिल्ली को चौथा झटका
दिल्ली को 14.1 ओवर में चौथा झटका लगा। कॉलिन मुनरो आउट। दिल्ली को यहां से ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं। राशिद खान को पहली सफलता हाथ लग चुकी है। दिल्ली- 111/4 (14.1)
08 May, 19 : 10:27 PM
खलील अहमद ने झटके 2 विकेट
खलील अहमद ने 10.2 ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट करवाया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ चुके हैं। इस ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ भी आउट। दिल्ली- 87/3 (11)
08 May, 19 : 10:10 PM
दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली को 8वें ओवर की वाइड गेंद पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन 17 रन के स्कोर पर स्टंप आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आ चुके हैं। दिल्ली- 66/1 (7.3)
08 May, 19 : 09:59 PM
दिल्ली के 50 रन पूरे
दिल्ली ने 6 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। टीम को 84 गेंदों में 108 रन की दरकार है।
08 May, 19 : 09:49 PM
दिल्ली की तेज शुरुआत
दिल्ली ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 18, जबकि शिखर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली शानदार बल्लेबाजी कर रही है।
08 May, 19 : 09:39 PM
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली
दिल्ली की ओर से टारगेट का पीछा करने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं। दिल्ली ने तेज शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 10 रन बनाए।
08 May, 19 : 09:21 PM
हैदराबाद ने बनाए 162 रन
हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। आखिरी ओवर में टीम ने 3 विकेट गंवाए।
08 May, 19 : 08:54 PM
विलियम्सन क्लीन बोल्ड
इशांत शर्मा ने अपने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर केन विलियम्सन को क्लीन बोल्ड किया। ये बल्लेबाज 27 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद नबीं आ चुके हैं। आते ही चौका। हैदराबाद- 115/4 (16)
08 May, 19 : 08:37 PM
पांडे आउट
13.3 ओवर में कीमो पॉल की गेंद पर मनीष पांडे कैच आउट। इसी के साथ हैदराबाद को तीसरी झटका लगा। पांडे 36 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैदराबाद- 90/3 (13.3)
08 May, 19 : 08:26 PM
11 ओवर समाप्त
हैदराबाद ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन 6, जबकि मनीष पांडे 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 6.82 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
08 May, 19 : 08:10 PM
मिश्रा ने चटकाया विकेट
अमित मिश्रा ने अपने स्पेल की तीसरी गेंद पर ही मार्टिन गप्टिल का अहम विकेट चटकाया। गप्टिल 19 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद- 58/2 (7)
08 May, 19 : 08:04 PM
पावर प्ले समाप्त
हैदराबाद ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। मार्टिन गप्टिल 35, जबकि मनीष पांडे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
08 May, 19 : 07:49 PM
दिल्ली को पहली सफलता
दिल्ली को 3.1 ओवर में साहा के रूप में पहली सफलता हाथ लगी। साहा 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इशांत शर्मा के खाते में पहला विकेट। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। 32/1 (3.2)
08 May, 19 : 07:37 PM
हैदराबाद की शानदार शुरुआत
हैदराबाद की ओर से मार्टिन गप्टिल और ऋद्धिमान साहा बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आ चुके हैं। गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथों में। पहली ही बॉल पर साहा के खिलाफ अपील और अंपायर ने आउट दिया। हालांकि रिव्यू लेने पर बल्लेबाज सेफ। दूसरी बॉल पर सिंगल के साथ टीम का खाता खुला। अगली तीन गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। लास्ट बॉल पर साहा ने चौका लगाया। हैदराबाद- 8/0 (1)
08 May, 19 : 07:14 PM
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
08 May, 19 : 07:09 PM
टॉस:
08 May, 19 : 07:02 PM
दिल्ली ने टॉस जीता
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
08 May, 19 : 06:42 PM
खुद को साबित करना चाहेगी दिल्ली
दिल्ली के लिए आईपीएल फाइनल में प्रवेश की राह भले ही मुश्किल हो गई हो, लेकिन बाधाओं को पार करके यहां तक पहुंची टीम हैदराबाद के खिलाफ जीतकर खुद को साबित करना चाहेगी।
08 May, 19 : 06:18 PM
खुद को साबित करना चाहेगी दिल्ली
दिल्ली के लिए आईपीएल फाइनल में प्रवेश की राह भले ही मुश्किल हो गई हो, लेकिन बाधाओं को पार करके यहां तक पहुंची टीम हैदराबाद के खिलाफ जीतकर खुद को साबित करना चाहेगी।