DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, DC के फिलिप सॉल्ट ने खेली 87 रन की पारी

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: May 6, 2023 11:03 PM2023-05-06T23:03:42+5:302023-05-06T23:26:08+5:30

DC vs RCB: delhi captials beats rcb by 7 wickets | DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, DC के फिलिप सॉल्ट ने खेली 87 रन की पारी

DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, DC के फिलिप सॉल्ट ने खेली 87 रन की पारी

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी ने पहले 20 ओवर में कोहली की अर्धशतकीय पारी से चार विकेट पर 181 रन बनाएजिसके जवाब में DC ने 16.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लियादिल्ली की तरफ से सॉल्ट के अलावा रिलो रूसो ने 22 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली

DC vs RCB IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट हराया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से फिलिप सॉल्ट ने 87 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में डीसी ने 16.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सॉल्ट के अलावा रिलो रूसो ने 22 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। 

आरसीबी द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी रही। टीम ने पावर प्ले के अंदर केवल अपना एक विकेट खोया। हेजलवुड ने छठे ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर को 22 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता किया। लेकिन सलामी बल्लेबाज सॉल्ट का बल्ला खामोश नहीं रहा। वह आरसीबी के गेंदबाजों को बल्ले से धूल चटा रहे थे।

सॉल्ट ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली की इस जीत में मिचेल मार्श के 26 और अक्षर पटेल के 8 रनों का योगदान भी रहा। आरसीबी की तरफ से हेजलवुड, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला। 

वहीं आरसीबी की तरफ से कोहली ने 46 गेंद में पांच चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी (45) के साथ पहले विकेट के लिए 82 और महिपाल लोमरोर (29 गेंद में 54 रन, छह चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुकेश कुमार और खलील अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया। आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Open in app