DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स की IPL के इस सीजन में पहली जीत, सीएसके को 20 रनों से हराया, मुकेश कुमार ने झटके 3 विकेट

DC vs CSK, IPL 2024: इस मुकाबले में 192 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रनों से हार गई।

By रुस्तम राणा | Updated: April 1, 2024 14:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली की इस जीत में बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर (52) और पंत (51) ने अर्धशतकीय पारी खेलीवहीं गेंदबाजी में मुकेश कुमार ( 21/3) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया सीएसके की ओर से रहाणे ने सर्वाधिक 45 रनों (30 गेंद) की पारी खेली

DC vs CSK, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 20 रन से हराकर अपनी जीत का खाता खोला। अब तक खेले गए तीन मुकाबले में ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम की यह पहली जीत है। दिल्ली की इस जीत में जहां बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में मुकेश कुमार ( 21/3) ने जबरदस्त प्रदर्शनकर अपनी टीम को पहली जीत का स्वाद चखाया। 

इस मुकाबले में 192 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रनों से हार गई। बल्लेबाजी के दौरान गत चैंपियन की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी जोड़ी कप्तान गायकवाड (1) और रचिन रविंद्र (2) बहुत जल्दी आउट हो गए। टीम की ओर से रहाणे ने सर्वाधिक 45 (30 गेंद) रनों की पारी खेली। जबकि डेरिल मिचेल ने 34 रन बनाए।

अंत में धोनी और जडेजा (21 नाबाद) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जिताने में नाकाम रहे। धोनी ने अपने प्रशंसकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उन्होंने टीम के लिए विंटेज पारी खेली। धोनी ने 4 चौकों, 3 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि खलील अहमद ने दो विकेट निकाले और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी शॉ (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) के अर्धशतक की मदद से सीएसके के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सीएसके की तरफ से मथिशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जडेजा और मुस्तफिजुर को एक-एक सफलता मिली। 

टॅग्स :आईपीएल 2024चेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या