IPL 2021: आईपीएल में आज डेब्यू कर सकता है टी20 क्रिकेट का नंबर वन बल्‍लेबाज, प्रीति जिंटा की टीम में क्रिस गेल संग मिलकर मचाएगा धमाल

PBKS vs MI Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्‍स शुरुआती चार मुकाबलों में से तीन में हार का सामना कर चुकी है।

By अमित कुमार | Updated: April 23, 2021 17:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स को हर हाल में जीत की तलाश होगी।ऐसे में टीम कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।निकलोस पूरन की जगह आज डेविड मलान को अपना पहला मैच खेलने को मिल सकता है।

PBKS vs MI Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: पंजाब किंग्स की ओर से आज टी20 क्रिकेट का नंबर वन बल्‍लेबाज डेविड मलान डेब्यू कर सकते हैं। डेविड मलान को निकलोस पूरन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। निकलोस पूरन पहले चार मैचों में तीन मुकाबलो में जीरो पर आउट हुए थे। 

ऐसे में आज इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान की टीम में मौका दिया जा सकता है। इस साल ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने डेविड मलान को 1.5 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था। ऐसे में मलान टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के डेविड मलान इस फॉर्मेट में लगातार रन बनाते आ रहे हैं। 

डेविड मलान मुंबई के खिलाफ डेब्‍यू कर सकते हैं। जहां तक इंग्‍लेंड के लिए उनके टी20 करियर की बात है तो इस बल्‍लेबाज ने 24 मैचों में 1003 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50 से उपर का रहा है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के​ खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था। वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। 

मुंबई के गेंदबाज अमूमन अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाते रहे है लेकिन दिल्ली के खिलाफ वे ऐसा नहीं कर पाये। वे बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं जिससे कि उनका काम आसान हो जाए। रोहित दिल्ली के खिलाफ अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 2020 के सफल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मैच विजेता योगदान नहीं दे पा रहे हैं जिससे मुंबई को नुकसान पहुंचा है। 

टॅग्स :आईपीएल 2021पंजाब किंग्समुंबई इंडियंसरोहित शर्माकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या