नेपाल के कोच बने डेव वाटमोर

By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:42 IST2020-12-17T21:42:31+5:302020-12-17T21:42:31+5:30

Dave Watmore becomes Nepal's coach | नेपाल के कोच बने डेव वाटमोर

नेपाल के कोच बने डेव वाटमोर

काठमांडू, 17 दिसंबर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के विश्व कप विजेता कोच डेव वाटमोर को नेपाल क्रिकेट संघ ने गुरुवार को आगामी सत्र के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

वाटमोर पहले भारत की प्रथम श्रेणी टीम बड़ौदा का कोच पद संभालने वाले थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया के तहत राज्यों से कहा कि वे किसी वरिष्ठ नागरिक (60 साल से अधिक) को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल करने से बचें। इसलिए बड़ौदा ने वाटमोर की सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया। वाटमोर 66 साल के हैं।

नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर को नेपाल की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।’’

वाटमोर इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app