डेरिन डुपाविलन , बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम में

By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:22 IST2021-01-08T21:22:27+5:302021-01-08T21:22:27+5:30

Darin Dupavillan, Bartman in South Africa squad for Test against Pakistan | डेरिन डुपाविलन , बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम में

डेरिन डुपाविलन , बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम में

जोहानिसबर्ग, आठ जनवरी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये डेरिन डुपाविलन और ओटनियेल बार्टमैन जैसे नये खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है ।

दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल बाद पाकिस्तान में दो टेस्ट मैच खेलेगी । ये मैच कराची और रावलपिंडी में खेले जायेंगे । इसके बाद लाहौर में तीन टी20 मैच भी होने हैं ।

अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और हरफनमौला ड्वेन प्रिटोरियस की भी टीम में वापसी हुई है ।ये दोनों चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला नहीं खेल सके थे ।

बार्टमैन ने 28 प्रथम श्रेणी मैचों में 82 विकेट लिये हैं जबकि डुपाविलन ने 59 मैचों में 189 विकेट चटकाये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app