द. अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा पाक

By भाषा | Updated: January 14, 2021 21:38 IST2021-01-14T21:38:43+5:302021-01-14T21:38:43+5:30

D. Pakistan will announce the initial 20-member team for the series against Africa | द. अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा पाक

द. अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा पाक

कराची, 14 जनवरी पाकिस्तान क्रिकेट के नये मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम 26 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिये शुक्रवार को शुरूआती 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे।

पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ फरवरी तक रावलपिंडी में खेला जायेगा। इसके बाद लाहौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे।

वसीम ने कहा कि टीम को एक हफ्ते बाद 16 खिलाड़ियों की कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम को अंतिम रूप देने से पहले कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और प्रांतीय टीमों के मुख्य कोचों से सलाह मशविरा कर रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app