टी20 क्रिकेट का रोमांच खत्म कर रहे हैं मौजूदा सलामी बल्लेबाज : गेल

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:42 IST2021-11-26T22:42:34+5:302021-11-26T22:42:34+5:30

Current openers ending the thrill of T20 cricket: Gayle | टी20 क्रिकेट का रोमांच खत्म कर रहे हैं मौजूदा सलामी बल्लेबाज : गेल

टी20 क्रिकेट का रोमांच खत्म कर रहे हैं मौजूदा सलामी बल्लेबाज : गेल

अबुधाबी, 26 नवंबर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नये मानक स्थापित कर रहा है।

गेल ने बयान में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था। पहले ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देते थे लेकिन टी20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किये हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे टी20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर सलामी बल्लेबाज काफी रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app