IPL 2021: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच जीत के लिए जंग, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

CSK vs RCB Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: आरसीबी की बल्लेबाजी कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है। पडिक्कल की अच्छी फार्म से भी टीम को लाभ मिला है।

By अमित कुमार | Updated: April 25, 2021 15:10 IST2021-04-25T15:08:28+5:302021-04-25T15:10:12+5:30

CSK vs RCB Playing 11 ms dhoni won toss Chennai Super Kings opt to bat | IPL 2021: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच जीत के लिए जंग, दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसीएसके अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा। धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।शार्दुल ठाकुर कुछ अवसरों पर महंगे साबित हुए हैं लेकिन वह सीएसके की गेंदबाजी विभाग के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

CSK vs RCB Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates:चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। धोनी ने टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। मोईन अली और लुंगी एंगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को मौका दिया गया है। विराट कोहली ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं।

आरसीबी ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। दूसरी तरफ सीएसके ने पहला मैच गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वह अपना यही प्रदर्शन जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है। 

सीएसके भी लगातार तीन जीत से उत्साह स ओतप्रोत है और ऐसे में आरसीबी के लिये काम आसान नहीं होगा। कोहली और प्रतिभाशाली देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मैच में रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और ये दोनों सीएसके के विविधतापूर्ण आक्रमण के सामने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। आरसीबी ने इस सत्र में अच्छी शुरुआत की है और कोहली लंबी अवधि की लीग में निरंतरता बनाये रखने के महत्व को समझते हैं। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (डब्ल्यू / सी), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर। 

Open in app