CSK vs DC: सीएसके ने 27 रनों से जीता मैच, लो स्कोरिंग मैच में धोनी ने खेली धमाकेदार पारी

चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। 168 रनों का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर की समाप्ति पर 140 रन ही बना पाई। सीएसके ने ये मैच 27 रनों से जीत लिया। इस हार के बाद दिल्ली के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 10, 2023 11:11 PM2023-05-10T23:11:18+5:302023-05-10T23:17:51+5:30

CSK vs DC CSK won the match by 27 runs, Dhoni played a blistering inning in the low scoring match | CSK vs DC: सीएसके ने 27 रनों से जीता मैच, लो स्कोरिंग मैच में धोनी ने खेली धमाकेदार पारी

सीएसके ने दिल्ली को हराया

googleNewsNext
Highlightsआईपाएल का 55वां मैच CSK और DC के बीच थासीएसके ने दिल्ली को 27 रनों से हरायामहेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली

IPL 2023,Chennai vs Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।  चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। 168 रनों का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर की समाप्ति पर 140 रन ही बना पाई। सीएसके ने ये मैच 27 रनों से जीत लिया। इस हार के बाद दिल्ली के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।

168 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। दूसरा झटका फिलिप साल्ट के रूप में लगा। साल्ट 11 गेंद पर 17 रन बनाकर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। साल्ट को दीपक चाहर ने आउट किया। साल्ट के बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर मिचेल मार्श आउट हो गए। मार्श चार गेंद पर पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स को 13वें ओवर की आखिरी और 15वें ओवर तीसरी गेंद पर क्रमश: चौथा और पांचवां झटका लगा। पथिराना ने मनीष पांडे को एलबीडब्ल्यू कर दिया। पांडे 29 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। उनके बाद रिले रूसो भी पवेलियन लौट गए। रूसो 37 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने 24 रन बनाए। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली। धोनी ने 9 गेंद पर 20 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।  चेन्नई के लिए इस मैच में किसी भी बल्लेबाज ने 30 रन का आंकड़ा नहीं पार किया। अंबाती रायुडू 23, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने 21-21 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 10 और मोईन अली ने सात रन बनाए। मिशेल मार्श ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

Open in app