एसजेएन रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सीएसए स्मिथ और बाउचर के आचरण की औपचारिक जांच शुरू करेगा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 15:49 IST

Open in App

जोहानिसबर्ग, 20 दिसंबर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को घोषणा की कि वह सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) आयोग की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद वर्तमान निदेशक ग्रीम स्मिथ और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर के आचरण की औपचारिक जांच शुरू करेगा।

  एसजेएन आयोग के प्रमुख दुमिसा नटसेबेजा द्वारा प्रस्तुत 235 पन्नों की  रिपोर्ट में पूर्व कप्तान और वर्तमान निदेशक स्मिथ और बाउचर के अलावा पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर नस्लीय भेदभाव में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि तीनों ने राष्ट्रीय टीम में अश्वेत खिलाड़ियों का चयन नहीं कर उनके साथ भेदभाव किया।

सीएसए ने यहां जारी  बयान में कहा, ‘‘औपचारिक पूछताछ नये साल की शुरुआत में होगी। इसमें सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ और राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोच मार्क बाउचर के आचरण को लेकर औपचारिक पूछताछ होगी।

स्मिथ और बाउचर हालांकि अपने पद पर बने रहेंगे और भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

सीएसए ने कहा कि रिपोर्ट पर और विचार करने के लिए उसकी शनिवार को बैठक  हुई थी लेकिन वे डिविलियर्स के खिलाफ जांच पर चुप है।

एसजेएन के लोकपाल की रिपोर्ट ने भेदभाव और नस्लवाद के आरोपों के संबंध में कई ‘अस्थायी निष्कर्ष’ निकाले है।

सीएसए ने बताया कि लोकपाल के मुताबिक वह ‘निश्चित निष्कर्ष’  देने की स्थिति में नहीं थे और उन्होंने सिफारिश की कि इस संबंध में एक और प्रक्रिया शुरू की जाए।

बोर्ड ने कहा, ‘‘ सीएसए ने नस्लवाद या भेदभाव के आरोपों को अत्यंत गंभीरता से लिया है। बोर्ड दक्षिण अफ्रीका के श्रम कानून तथा संविधान के संदर्भ में निष्पक्षता और उचित प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अपना कर्तव्य निभाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सीएसए एसजेएन प्रक्रिया का सम्मान करता है और हम रिपोर्ट को विस्तार और समग्र तरीके से देख रहे है। ’’

सीएसए बोर्ड के अध्यक्ष लॉसन नायडू ने कहा, ‘‘हमने लोकपाल की सिफारिश का संज्ञान लिया है। इस मामले में सबूतों और साक्षयों की जांच के लिए एक और प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या