सीएसए ने कोविड-19 के कारण घरेलू मुकाबले स्थगित किए, भारत श्रृंखला को लेकर अनिश्चितता बढ़ी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:20 IST2021-12-02T19:20:40+5:302021-12-02T19:20:40+5:30

CSA postpones home matches due to Kovid-19, increasing uncertainty over India series | सीएसए ने कोविड-19 के कारण घरेलू मुकाबले स्थगित किए, भारत श्रृंखला को लेकर अनिश्चितता बढ़ी

सीएसए ने कोविड-19 के कारण घरेलू मुकाबले स्थगित किए, भारत श्रृंखला को लेकर अनिश्चितता बढ़ी

जोहानिसबर्ग, दो दिसंबर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक दौर के घरेलू मैच स्थगित कर दिए हैं जिसके इस महीने होने वाले भारत के दौरे को लेकर चिंता बढ़ गई है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है।

दक्षिण अफ्रीका में कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन के पाए जाने के बाद भारत श्रृंखला पर संदेह के बादल छा गए हैं।

बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है।’’

अगर भारतीय श्रृंखला होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी।

बोर्ड ने कहा, ‘‘सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app