क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, साउथ अफ्रीका में ये पूर्व कप्तान बनने जा रहा बोर्ड डायरेक्टर

पूर्व कप्तान ने अगर यह काम सम्भाल लिया तो फिर उनके पास चयन समिति और कोचिंग स्टाफ के नियुक्ति के लिए सिर्फ दो सप्ताह का समय होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2019 14:41 IST2019-12-08T14:41:43+5:302019-12-08T14:41:43+5:30

CSA finally manage to convince Graeme Smith to accept role of Director of Cricket | क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, साउथ अफ्रीका में ये पूर्व कप्तान बनने जा रहा बोर्ड डायरेक्टर

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, साउथ अफ्रीका में ये पूर्व कप्तान बनने जा रहा बोर्ड डायरेक्टर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) का क्रिकेट निदेशक बनना तय हो गया है। सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने इसकी घोषणा की। नेंजानी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को स्मिथ से इस पद पर नियुक्ति के सम्बंध में बात की है।

नेंजानी ने बोर्ड की स्पेशल मीटिंग के बाद कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया है और मैं अगले सप्ताह बुधवार तक इस बात की घोषणा करूंगा।"

स्मिथ ने अगर यह काम सम्भाल लिया (जिसकी काफी सम्भावना दिखाई दे रही है) तो फिर उनके पास चयन समिति और कोचिंग स्टाफ के नियुक्ति के लिए सिर्फ दो सप्ताह का समय होगा क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसम्बर से खेली जानी है।

इस बीच, सीएसए का संकट अभी भी जारी है क्योंकि नेंजानी ने बोर्ड के अपने साथियों के साथ रिजाइन करने के इंकार कर दिया है।

Open in app