नयी दिल्ली, 24 दिसंबर भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहते ही क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनायें मिलनी शुरू हो गई और सभी ने खेल में उनके योगदान की सराहना की ।
हरभजन ने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में दो विश्व कप (टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011) जीते । उन्होंने 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट लिये । उन्होंने 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाये ।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने उन्हें शुभकामनाएं दी। भारतीय टीम के मौजूद कोच राहुल द्रविड और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी हरभजन की उपलब्धियों को याद किया।
हरभजन के साथ साझा किए गए असंख्य यादगार पलों को याद करते हुए तेंदुलकर ने इस 41 वर्षीय खिलाड़ी को उनकी जिंदगी के ‘दूसरे चरण’ के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ भज्जी, क्या शानदार और संपूर्ण करियर रहा है। मैं पहली बार आपसे 1995 में भारतीय टीम के नेट (अभ्यास) सत्र में मिला था। इतने वर्षों से हम अद्भुत यादों का हिस्सा रहे हैं।’’
तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘आप एक महान ‘टीम मैन’ रहे हैं, मैदान के अंदर और बाहर पूरे दिल से खेलते रहे हैं। किसी भी टीम में आपके साथ होने में आपको हमेशा मजा आता है। मैं हंसी के उन सभी पलों को नहीं भूल सकता।’’
उन्होंने कहा, "आपने अपने लंबे करियर में भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आपके करियर के ‘दूसरा’ चरण में आपको खुशी और सफलता की शुभकामनाएं।’’
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हरभजन के करियर को उनके संघर्ष करने के जज्बे से पहचाना जा सकता है।
द्रविड़ ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा, ‘‘हरभजन के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन वह हमेशा संघर्ष करते रहे। वह शानदार प्रतिस्पर्धी और बेजोड़ टीम मैन है, जिसके साथ आप मैदान में जाना चाहते थे। जाहिर है, भारत के लिए महान खिलाड़ियों में से एक है।’’
हरभजन के साथ कई यादगार मैचों खेलने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘‘अनिल कुंबले के साथ कमाल की जोड़ी बनाकर वह उस अवधि के दौरान हमारी कई बड़ी जीत का हिस्सा थे। उनके साथ खेलने का मौका मिलना किस्मत की बात है। भज्जी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि 32 विकेट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 टेस्ट श्रृंखला में) था। अनिल कुंबले की गैरमौजूदगी में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी आक्रमण का प्रतिनिधित्व किया वह अद्भुत था।’’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा , ‘‘711 अंतरराष्ट्रीय विकेट कोई मामूली उपलब्धि नहीं है और आप अपनी उपलब्धि पर गर्व कर सकते हैं। देश के लिए खेलना और इतने लंबे समय तक खेलना पूरी तरह से अलग बात है।’’
कोहली ने कहा, "मैं आपके साथ उन सभी पलों को संजोता हूं। जब मैं भारतीय टीम में आया तो आपने मेरा पूरा साथ दिया। मैदान के बाहर हमारी अच्छी दोस्ती है।’’
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया ,‘‘ शानदार कैरियर पर बधाई पाजी । क्रिकेट में आपका योगदान अपार है और आपके साथ खेलना खुशी की बात रही । मैदान पर और मैदान से बाहर शानदार पलों का पूरा मजा लिया । अगली पारी के लिये शुभकामनायें ।’’
एनसीए प्रमुख और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ,‘‘ यादगार कैरियर के लिये बधाई । बेहतरीन आफ स्पिनर, उम्दा बल्लेबाज और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर जो भारत की अनेक शानदार जीत का सूत्रधार रहा । भविष्य के लिये शुभकामना भज्जी ।’’
आईपीएल 2008 में हरभजन द्वारा कथित रूप से थप्पड़ लगाये जाने के बाद रोने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कहा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ आप भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से हो । आपको जानना और आपके साथ खेलना गर्व की बात रही ।’’
केएल राहुल : वह भारत के महान स्पिनर रहे और हमारे जैसे युवाओं के लिये टीम में आने पर गर्मजोशी से स्वागत करने वाले सीनियर ।
कुलदीप यादव : लीजैंड और भारत के लिये मैच विनर । मेरा मार्गदर्शन करने और मदद के लिये धन्यवाद पाजी । आपकी कमी खलेगी ।
पार्थिव पटेल : एक महान क्रिकेटर होने के साथ भज्जू पा सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिये बड़े भाई की तरह थे । हमें हर समय हंसाते रहते और ऐसा लगता मानो ड्रेसिंग रूम घर ही है ।नयी पारी के लिये शुभकामना ।’’
उमेश यादव : भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जिसने कई मैच जिताये । क्रिकेट से संन्यास पर शुभकामना ।
सुरेश रैना : भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा । भविष्य के लिये शुभकामना ।’’
गौतम गंभीर: जो लोग कहते हैं कि क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल बनता जा रहा है, उन्हें अपना करियर देखना चाहिए। आप एक सच्चे सुपरस्टार हैं हरभजन सिंह।
इरफान पठान: खेल से संन्यास के बाद सुखमय जीवन की शुभकामनाएं हरभजन सिंह। आप एक महान खिलाड़ी रहे है। मैदान पर आपकी आक्रामक शैली को हमेशा पसंद किया है। आपके साथ भारत के लिए खेलना खुशी की बात थी। आपके साथ भारतीय टीम के लिए मेरी सबसे अच्छी याद टी20 विश्व कप और वीबी श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों की वनडे श्रृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना) को जीतना है।
युजवेंद्र चहल: शानदार करियर के लिए बधाई भज्जी पा। हमेशा एक बड़े भाई की तरह मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।