भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम को झटका, बल्लेबाजी कोच मैकमिलन वर्ल्ड के बाद देंगे इस्तीफा

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन ने कहा कि वह इस साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे।

By भाषा | Updated: February 11, 2019 15:30 IST

Open in App

वेलिंगटन, 11 फरवरी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन ने सोमवार को कहा कि वह इस साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे।

मैकमिलन ने कहा कि यह पांच साल बाद पद छोड़ने का सही मौका है। उनके कोच रहते न्यूजीलैंड टीम 2015 विश्व कप फाइनल में पहुंची।

उन्होंने कहा,‘‘ब्रेंडन मैकुलम, केन विलियमसन और रोस टेलर जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। उनके रिकार्ड देखकर काफी संतोष मिलता है।’’ 

न्यूजीलैंड के लिये 55 टेस्ट और 197 वनडे खेल चुके मैकमिलन ने कहा कि वह विश्व कप के बाद दूसरे मौके तलाशने चाहेंगे। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या