कोरोना वायरस से देश में 100 से ज्यादा मौत, हरभजन सिंह ने उठाया ये 'बड़ा कदम'

कोरोना वायरस की चपेट में आने से भारत में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 3500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

By भाषा | Updated: April 5, 2020 19:45 IST

Open in App

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में योगदान देते हुए अपने पैतृक शहर जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का वादा किया। कोरोना वायरस की चपेट में आने से भारत में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 3500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

हरभजन ने कहा, ‘‘भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5,000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं। यह राशन उन लोगो में वितरित किया जाएगा जो इस मुश्किल समय में अपने परिवारों को भोजन कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम संघर्ष के बोझ को कम करने के लिए अपने साथी नागरिकों की सहायता और समर्थन करना जारी रखेंगे।’’

हरभजन से जब पूछा गया कि वह इस काम के लिए मुंबई से कैसे सामंजस्य बैठाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले दौलतपुरी में रहता था। मेरे करीबी दोस्तों ने आज उस क्षेत्र के 500 परिवारों को राशन दिया है। मैंने निजी तौर पर साहायक आयुक्त (पंजाब पुलिस) जालंधर से बात की है। मेरे दोस्तों की टीम उनके निर्देशों का पालन करेगी और उसी के अनुसार भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।’’

हरभजन ने कहा कि वह तब तक राशन का वितरण जारी रखेंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। उन्होंने कहा, ‘‘ हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और खाने की अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। यह प्रयास फिलहाल जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी भी जालंधर से जुड़ा हुआ हूं। मैं मुंबई से जालंधर आता-जाता रहता हूं। जालंधर से मेरा जुड़ाव है और मैं अपने लोगों को परेशान होते नहीं देख सकता हूं। क्रिकेट से मुझे काफी कुछ मिला है और मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियाहरभजन सिंहभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या