कोरोना वायरस का कहर: BCCI के बाद अब ICC ने उठाया बड़ा कदम, घर से काम करेगा स्टाफ

By भाषा | Updated: March 23, 2020 15:14 IST

Open in App

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अपने ज्यादातर कर्मचारियों के लिये घर से काम करने की नीति बनायी है। अध्यक्ष शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी के अलावा आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ मिल कर इस वायरस के संक्रमण के कारण प्रभावित होने वाले क्रिकेट कैलेंडर को लेकर वीडियो कांफ्रेंस करने की तैयारी कर रहे हैं। इस वैश्विक इकाई ने हालांकि इस योजना के लिए कोई समय नहीं तय किया है।

आईसीसी एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह आईसीसी भी अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है और अब हमारे ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों के काम को प्रभावित किये बिना स्वास्थ्य की रक्षा करना है। हमारी टीम के पास घर से काम करने की क्षमता है जिससे हम अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और व्यापक समुदायों को सुरक्षित रखते हुए पूरी तरह से कार्य कर सकते हैं।’’

चीन के वुहान से फैली इस बीमारी से दुनियाभर में 14,000 लोगों की मौत हो गयी है। पुरुषों का टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन वहां की सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगी है जिससे इसके आयोजन पर संदेह उत्पन्न हो गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसबीसीसीआईआईसीसीइंडियाचीनवुहानऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या