Coronavirus: सुरेश रैना ने लोगों से की कोरोना के बारे में गलत जानकारी नहीं फैलाने की अपील, दी ये खास काम करने की सलाह

Suresh Raina: बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने लोगों सो कोरोना को लेकर झूठी खबरें नहीं फैलाने की अपील की है और कहा कि उन्हें सामाजिक अलगाव का महत्व समझने की जरूरत है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 17, 2020 08:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के सीजन-13 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया हैसुरेश रैना ने कहा है कि लोगों को कोरोना से जंग के लिए सामाजिक अलगाव के महत्व को समझने की जरूरत

स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को गलत जानकारियां न फैलाने और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। रैना अब 15 अप्रैल तक स्थगित हो चुके आईपीएल सीजन-13 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। 

रैना ने ट्विटर पर लिखा, 'ये समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि इस चेन को तोड़ने के लिए सामाजिक अलगाव की जरूरत है। अविश्वसनीय स्रोतों की जानकारियों को न फैलाएं, स्वास्थ्य सलाह की उपेक्षा न करें और स्वच्छता उपायों का पालन करना सुनिश्चित करें।'

आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी और पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक टालने का फैसला किया गया है। 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल के मैच क्या खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे, इसका फैसला 15 अप्रैल के बाद स्थिति के आकलन के बाद की जाएगी।

रैना हाल ही में सीजन-13 की तैयारियों के लिए चेपक स्टेडियम में धोनी समेत चेन्नई सुपरकिंग्स के अन्य स्टारों के साथ ट्रेनिंग में जुटे थे, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल सभी आईपीएल टीमों ने अपने ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिए हैं, जिसके बाद सभी स्टार खिलाड़ी फिलहाल अपने घर लौट गए हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या