अभी भी कोलकाता में रुकी है साउथ अफ्रीकी टीम, होटल में किया गया है ये खास इंतजाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला वनडे मैच कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया था।

By भाषा | Updated: March 16, 2020 19:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोविड 19 महामारी के कारण तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम स्वदेश लौट रही है।दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लखनऊ से कोलकाता के रास्ते जाना चुना।

कोलकाता। कोविड 19 महामारी के कारण तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने के बाद स्वदेश लौट रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सोमवार को कोलकाता के एक होटल में रूकी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लखनऊ से कोलकाता के रास्ते जाना चुना। अभी तक कोलकाता में कोविड 19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

मेडिकल समिति के अध्यक्ष प्रदीप डे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पूरा बंदोबस्त किया है, ताकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सुरक्षित लौट सकें। हमारी तीन सदस्यीय मेडिकल टीम व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हमने पूरी एहतियात बरती है।’’

टीम की हवाई अड्डे पर कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने अगवानी की। डालमिया ने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक है। उनके कमरे साफ किए गए हैं। हमारी मेडिकल और जनसंपर्क टीम भी वहां दो कमरों में ठहरी है। उनके पास विशेष मास्क और सेनिटाइजर हैं। हमने खिलाड़ियों से बात की है और वे ठीक हैं।’’

दक्षिण अफ्रीका टीम दुबई के रास्ते रवाना होगी। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला वनडे मैच कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रद्द कर दिया गया था। जबकि इससे पहले 12 मार्च को धर्मशाला में खेला गया पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या