Coronavirus: तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कोविड-19 में क्या रहा नतीजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद 28 साल के तेज गेंदबाज को खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था।

By भाषा | Updated: March 14, 2020 18:14 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के स्थगित होने से स्वदेश लौट जाएंगे। न्यूजीलैंड टीम ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘घर की ओर रवाना। लॉकी फर्ग्यूसन को भी फ्लाइट पकड़ने की मंजूरी मिल गयी है और वह कल न्यूजीलैंड लौट जाएंगे।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती वनडे के बाद गले में दर्द की शिकायत के बाद 28 साल के तेज गेंदबाज को खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था। उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया जो नेगेटिव आया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी गुरुवार को गले में दर्द के कारण अलग रखा गया था और उनका कोविड-19 परीक्षण कराया गया था। लेकिन वह परीक्षण में नेगेटिव पाए गए।

टॅग्स :कोरोना वायरसन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमन्यूज़ीलैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या